Asli Awaz

नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्तों से करवाया गैंग रेप, धर्म बदलने का दबाव… लव जिहाद के केस में 3 गिरफ्तार

इंदौर। 24 वर्षीय युवती ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि खजराना निवासी शाहिद ने राज (हिंदू) के नाम से दोस्ती की और शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। बेटा होने पर आरोपित ने कहा कि तुम्हें मतांतरण करना होगा। उसने नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्तों से भी दुष्कर्म करवाया है।

शादी के बाद हिंदू बनने का कहता था
मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, युवती वर्ष 2019 में एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। आरोपित शाहिद से इसी दौरान परिचय हुआ था। उसने पहचान छुपाई और युवती के साथ संबंध बना लिए। असलियत सामने आने पर शाहिद ने कहा कि शादी के बाद वह हिंदू बनेगा। शादी के बाद वह पीड़िता पर ही मतांतरण का दबाव बनाने लगा।

पति और उसके दोस्तों ने किया दुष्कर्म
आरोपित नौकरी के लिए कतर चला गया। सास और ननद द्वारा प्रताड़ित करने पर युवती कनाड़िया रोड पर रहने लगी। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व शाहिद दोस्त फैजल, नौमान के साथ आया और तीनों ने दुष्कर्म किया। आरोपितों ने बच्चे को छीनकर ले जाने की कोशिश भी की।

टीआइ केपी यादव के मुताबिक, 28 मई को सास और ननद मिलने के बहाने आई और बच्चे को कब्जे में कर परिचित वसीम के साथ रूम में बंद कर दिया। वसीम ने भी दुष्कर्म किया। सोमवार को पीड़िता ने हिंदू संगठन की मदद ली और कनाड़िया थाने में केस दर्ज करवाया।

CAPTCHA