Asli Awaz

दोस्त की पत्नी से गैंगरेप, दुर्ग से परिवार सहित मिलने के लिए बुलाया था बिलासपुर, नशीली दवाई खिलाकर सबको किया बेहोश

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला से उसके ही पति के दोस्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया. आरोपी ने महिला और उसके पति को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था. इस दौरान उनके खाने में कुछ मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.

घटना के तीन महीने बाद सोमवार को दुर्ग निवासी 28 साल की महिला ने मामले FIR दर्ज कराई है. इसमें महिला ने बताया है कि उसके पति की पहचान बिलासपुर के बंधवापारा निवासी सुनील से दोस्ती थी. सुनील ने जनवरी उन्हें मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया. इस पर महिला का पति उसे और बच्चे को 28 जनवरी को लेकर बिलासपुर आया.

मुलाकात के दौरान सुनील उन्हें अपने घर ले गया. वहां पर सभी ने रात में साथ में खाना खाया. महिला का आरोप है कि उनके खाने में सुनील ने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया. इसके चलते वह उसका पति बेसुध होकर सो गए. इसके बाद सुनील ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया.

दोनों आरोपी मिलकर महिला को दूसरे कमरे में ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह बदहवास थी, इसलिए उनकी हरकतों का कोई विरोध नहीं कर पाई. जब उसे होश आया तो उसे अपने साथ आरोपी सुनील के गलत काम की जानकारी हो गई थी लेकिन बदनामी के डर से चुप रही. पति और बच्चे के साथ वापस दुर्ग चली गई.

बाद में महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी और तीन महीने बाद वह शिकायत लेकर सरकंडा थाने पहुंची. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

CAPTCHA