Asli Awaz

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो कॉल वायरल, पाकिस्तानी डॉन भट्टी को दे रहा ईद की बधाई

जालंधर: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो कॉल वायरल हो गया है. इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से बात करता नजर आ रहा है. लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है.

हालांकि, इस बारे में अभी तक पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. लॉरेंस फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है. ऐसे में उसकी वीडियो कॉल से एजेंसियां ​​भी सतर्क हो गई हैं. लॉरेंस जिस कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से बात कर रहा है, उसका नाम पाकिस्तान में हत्या, भू-माफिया, हथियार तस्करी समेत कई संगीन मामलों में दर्ज है.

अहमदाबाद जेल में बंद है लॉरेंस

पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है. वहीं से उसने पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड डॉन भट्टी से उक्त वीडियो कॉल की थी. पिछले साल सितंबर में लॉरेंस को गुजरात ले जाया गया था.

वीडियो कॉल में साफ देखा जा सकता है कि लॉरेंस भट्टी से बात करते हुए कह रहा है कि आपको ईद मुबारक. इस पर भट्टी ने कहा- पाकिस्तान में ईद आज नहीं, बल्कि कल मनाई जाएगी. जिसके बाद लॉरेंस ने जवाब दिया कि फिर मैं आपको कल ईद मुबारक कहूंगा.

विदेश से चलता है भट्टी का नेटवर्क

आपको बता दें कि शहजाद भट्टी कोई साधारण गैंगस्टर नहीं है, बल्कि भट्टी की पकड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई और दूसरे देशों में भी चलता है. भट्टी अपने आका फारूक खोखर के साथ मिलकर अपना पूरा नेटवर्क चलाता है. फारूक खोखर की राजनीतिक स्तर पर भी अच्छी पकड़ है. फारूक खोखर पाकिस्तान का वो शख्स है जिसने शेर पाला है और अपने बड़े काफिले के साथ घूमता है। फिर चाहे पाकिस्तान हो या दुबई.

 

CAPTCHA