Asli Awaz

लखनऊ: लड़की गोमती नदी में कूदी, पानी के ऊपर लाश बनकर तैरती रही, मरा समझ बचाने पहुंचा युवक डूबा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मंगलवार रात एक 12 साल की लड़की ने पुल से गोमती नदी में छलांग दी. इसके बाद एक लड़का लड़की को बचाने के लिए पानी में नदी से बाहर निकाला है. मामला मदेयगंज थाना छेत्र के पक्के पुल का है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने मां की डांट से नाराज होकर नदी में छलांग लगाई थी. उसे अस्पताल भेजा गया है. लड़की का नाम मानसी निगम है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं मृतक युवक का नाम शादाब है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की जब नदी में कूदी तो लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर लड़की के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को सूचना दी गई. कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोर को बुलाया गया. ये सब होने में लगभग 1 से डेढ़ घण्टे का समय बीत गया. इस बीच, लड़की पानी के ऊपर पीठ के बल तैरती दिखी.

गोताखोरों ने जैसे ही पकड़ा चिल्ला पड़ी

गोताखोरों ने लड़की को जैसे ही बाहर निकालने के लिए हाथ लगाया, लड़की बोल पड़ी. ये देख वहां मौजूद चिल्लाने लगे. जिस लड़की को सभी मरा समझ चुके थे, वो बिल्कुल सही सलामत निकली.

लड़के की नदी में डूबने से मौत

जब लड़की गोमती नदी में कूदी, उसी समय वहां पर एक युवक खड़ा था. वह लड़की को बचाने नदी में उतर गया. लेकिन थोड़ी देर में ही वह नदी में लापता हो गया. गोताखोरों ने युवक की लाश को नदी से निकाला है. युवक का नाम शादाब है, जो कि खदरे का रहने वाला है. पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोग लड़की की इस करतूत से नाराज भी दिखे. लोग कहते दिखाई दिए कि एक लड़की की वजह से लड़के की जान चली गई.

 

CAPTCHA