Asli Awaz

प्रेमिका ने शादी के लिए जा रहे दूल्हे पर फेंका तेजाब, मेहमानों ने कर युवती की पिटाई

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलिया में बारात लेकर शादी करने जा रहे दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद लोगों ने प्रेमिका को पकड़कर उसी पिटाई कर दी। युवती शादी से नाराज से थी। किसी को शक न हो, इसलिए सज धजकर बारात निकासी में शामिल होने के लिए पहुंची। मौका देखकर दूल्हे के पास गई।कमर से बोतल निकाली और उसके चेहरे पर फेंक दिया।

गनीमत रही कि तेजाब दूल्हे चेहरे पर नहीं पड़ा, लेकिन उसका हाथ झुलस गया। साथ ही उसके पास खड़ीं 3 महिलाएं झुलस गईं। वारदात के बाद युवती भागने लगी। लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा प्रेमिका से पूछताछ की जा रही है। वहीं तेजाब गिरने से दूल्हे का हाथ जल गया और तीन महिला भी झुलस गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद दूल्हे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद 10.30 बजे बारात मऊ के लिए रवाना हुई। घायल महिलाओं को अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बांसडीह थाना के डुमरी गांव की है।

2 साल से चल रहा था अफेयर
गांव के लोगों ने बताया- 2 साल से दूल्हे राकेश बिंद का युवती से अफेयर चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, इसलिए दोनों के घरवाले रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करने के लिए अड़े थे। मसले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत बुलाई गई।

पंचायत ने राकेश पर दबाव बनाया गया। इसके बाद राकेश के घरवालों ने उसे सूरत भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मामला शांत हुआ, तो राकेश के घरवालों ने उसकी शादी मऊ में तय कर दी। 7-8 दिन पहले राकेश के घर आया। शादी की तैयारियों में लग गया।

सज-धजकर पहुंची, कमर में छिपा रखी थी बोतल
इधर, लड़की शादी से नाराज थी। वह राकेश को सबक सिखाना चाहती थी। मंगलवार 23 अप्रैल को राकेश की बारात निकल रही थी। किसी को उस पर शक न हो, इसलिए बारात निकासी के लिए सज-धजकर कर पहुंची। तेजाब की बोतल को कमर में छिपा रखी थी। दूल्हे की लावा परछाई की रस्म शुरू हुई। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे।

इस दौरान युवती दूल्हे के पास पहुंची। कमर से बोतल निकाली। यह देखकर बाराती चिल्लाने लगे। उसे रोकने की कोशिश की। मगर युवती ने उस पर तेजाब फेंक दिया, लेकिन दूल्हा पीछ हट और तेजाब उसके चेहरे के बजाय हाथ पर गिर गया। हालांकि, दूल्हे के पास खड़ीं 3 महिलाओं पर तेजाब गिर गया, जिससे तीनों बुरी तरह से झुलस गईं।

 

CAPTCHA