Asli Awaz

गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट डाला, लिव इन में साथ रहते थे युवक-युवती; शादी करने के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या

बिलासपुर में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक-युवती एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. लड़की अपने प्रेमी को शादी करने का दबाव डाल रही थी. जिससे वह तनाव में था.

जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाते हुए उसे मार डाला. घटना कोटा थाने के पास की है. अमाली गांव का गुलशन यादव (24 वर्ष) गांव में रहकर श्रमिक के तौर पर कार्य करता था. जिसका गाँव की ही अंजू यादव (22) नाम की लड़की से प्रेम संबंध था. पहले युवती और युवक दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन उसका परिवार नहीं मान रहा था.

जब शादी नहीं हुई तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. दो महीने पहले अपने परिवार से अलग होकर गांव में एक मकान में दोनों रहने लगे. कुछ दिनों बाद युवक से लड़की शादी करने का दबाव बनाने लगी और जोर देकर कहा कि वह अपने परिवार के साथ रहे.

इस विषय पर उन दोनों के बीच आए दिन बहस होती रहती थी. रविवार सुबह इन दोनों के बीच विवाद हो गया. उसके बाद दोनों शांत हो गये. दोपहर को उनके बीच फिर से बहस शुरू हो गई और वे झगड़ने लगे. बार-बार की बहस से गुस्साए युवक ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अंजू पर कई वार किए.

जिसके बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी तुरंत मौत हो गई. युवक ने हत्या की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद वह थाने पहुंचा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस बीच, लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

CAPTCHA