Asli Awaz

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक ने बनाया लुटेरा, तीन युवकों ने रेकी कर महिला सर्राफा कारोबारी को लूटा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 9 दिन पूर्व महिला सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है. महिला के दुकान खोलने जाते समय लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचे, लूट की ज्वैलरी, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ दबोच लिया है.

हरदोई पुलिस के मुताबिक, महिला दुकान के बाहर मोमोज खा रही थी. बदमाशों की नजर उसपर पड़ी तो देखा कि वह अकेले ही कैश-जेवर से भरा बैग लेकर जा रही है. अकेला पाकर बदमाशों ने उससे तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपियों ने अपनी प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के लिए महिला सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की थी. पकड़े गए आरोपियों में दो स्नातक के छात्र हैं.

दरअसल, विगत 14 मई को रद्दे पुरवा रोड पर कुंदोली गांव के पास शहर के खजांची टोला की रहने वाली सर्राफा कारोबारी सरिता गुप्ता के साथ लूट की वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब वह अपनी ज्वैलरी शॉप खोलने ई-रिक्शा से जा रही थी. रास्ते में बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूटपाट की थी. तीन बदमाश रुपये और ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कानपुर रोड पर कसरावां मोड़ के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. जब पुलिस ने इन्हें रोका तो ये भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूटी गई ज्वैलरी, 1100 रुपये की नकदी और लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.

एक अभियुक्त अवनीश कुमार की सकतपुर गांव में रिश्तेदारी है. उसके साथियों ने मोमोज के ठेले पर आते-जाते सरिता गुप्ता देखा था. सरिता अक्सर अकेले ही अपनी शॉप पर आती-जाती थी. इसी का फायदा उठाकर अवनीश और उसके दो साथियों ने लूट की योजना बनाई.

पुलिस की माने तो अवनीश कुमार और प्रिंस कुमार पढ़ने लिखने वाले हैं लेकिन उनके शौक महंगे हैं. तीसरे अभियुक्त का नाम मुकेश कुमार है. अवनीश कुमार की प्रेमिका उससे महंगे गिफ्ट की मांग करती थी, इसी वजह से प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी. रुपये न होने पर उसने शॉर्टकट अपनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और प्रेमिका की खातिर लुटेरा बन गया. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि लूट और एक चोरी की वारदात के आरोप में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

CAPTCHA