Asli Awaz

सोना पहली बार ₹73 हजार के पार, साल 2024 में 9,872 रुपए बढ़े दाम, चांदी ₹83 हजार प्रति किलो पर पहुंची

सोने की कीमत पहली बार 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा हो गई है. शुक्रवार (12 अप्रैल) को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपए महंगा होकर 73,174 रुपए का हो गया है.

चांदी भी आज अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. एक किलो चांदी का भाव 1,476 रुपए बढ़कर 83,819 रुपए हो गया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

इससे पहले बुधवार को भी सोने और चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे. बुधवार (10 अप्रैल) को सोने की कीमत 71,823 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 82,343 रुपए प्रति किलो थी.

साल 2024 में अब तक सोने के दाम 9,872 रुपए बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था. वहीं, चांदी भी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम थी.

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि अगले कुछ महीनों तक चांदी में तेजी देखने को मिलेगी. ब्रोकरेज फर्म ने एक रिपोर्ट में कहा कि हम चांदी में निवेश करने की सलाह देते हैं और मीडियम से लंबी अवधि में 92,000 रुपए और उसके बाद 1 लाख रुपए पहुंच सकता है. फर्म ने 75,000 रुपए की तरफ होने वाली गिरावट पर और निवेश की सलाह दी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, कॉमेक्स पर सोना 2,412 डॉलर प्रति आउंस के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. सोने की कीमतों में लगातार दो महीने से चली आ रही तेजी के बीच अप्रैल में अब तक सोना 7% से ज्यादा मजबूत हो चुका है.

बुधवार को अमेरिका की रिटेल महंगाई दर के आंकड़े आए, मार्च में अमेरिकी रिटेल महंगाई दर 0.4% बढ़ी, जो कि बाजार की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही. ऐसे में अब जून में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी कम हो गई है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इसलिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) में उम्मीद से कम बढ़ोतरी हुई है. इसका असर भी सोने को सपोर्ट कर रहा है.

CAPTCHA