Asli Awaz

इंदौर सराफा बाजार में 500 रुपये गिरे सोने के रेट, 71900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचे

इंदौर। निवेशकों का रुझान फिर बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना और चांदी के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा उछलकर 13 डालर बढ़कर 2387 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 91 सेंट बढ़कर 31.54 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई, लेकिन इसका असर इंदौर मार्केट पर नहीं रहा।

इस धारणा ने डालर को दो महीने के निचले स्तर पर धकेल दिया। कामेक्स पर सोना वायदा 2,333 डालर तक जाने के बाद 2387 डालर और नीचे में 2,330 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.40 डालर तक जाने के बाद 31.54 डालर और नीचे में 30.20 डालर प्रति औंस पर देखी गई।

इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 71900 सोना (आरटीजीएस) 73800 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 72400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91700 चांदी टंच 88100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 88000 रुपये पर बंद हुई थी।

CAPTCHA