Asli Awaz

सरकार की लापरवाही.. झांसी हादसे पर राहुल से लेकर प्रियंका ने जताया दुख

यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा हुआ. मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दुख जताया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की खबर से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे यह हादसा हुआ. चिल्ड्रन वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इस दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की मौत हुई और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

राहुल गांधी ने हादसे को लेकर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने आगे सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं. सरकार सुनिश्चित करें कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो. साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो.

 

प्रियंका गांधी ने दर्दनाक हादसे पर जताया दुख

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के वॉर्ड में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है. शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं. हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं.

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं. मेडिकल कॉलेज में इस समय दर्द की एक तस्वीर सामने आ रही है. जहां एक रात पहले माता-पिता और परिवार बच्चों के जन्म की खुशी मना रहे थे, हर तरफ मिठाई बांट रहे थे. अब वहीं, परिवार गम में डूबे हैं और हर मां की नम आंखें अपने लाल को गोद में लेना चाहती हैं. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA