Asli Awaz

पीएम मोदी का मॉस्को में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे. रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हवाई अड्डे से होटल तक उसी कार में जाएंगे.

वहीं, मॉस्को में होटल के बाहर पीएम मोदी के स्वागत रूसी श्रद्धालु भजन गाते हुए देखे गए. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ मिलाते हुए एक कटआउट होटल के बाहर लगाया गया है. पीएम मोदी इसी होटल में ठहरेंगे.

पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में रूस की पहली आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं. वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

मॉस्को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया. रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.

CAPTCHA