Asli Awaz

भारी भीड़ के चलते बिना नामांकन दाखिल किए ही वापस लौटे ये प्रत्याशी, सीएम भी थे रैली में मौजूद

नवसारी में हजारों समर्थकों के साथ गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल लोकसभा चुनाव का फॉर्म भरने निकले थे. बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ सीआर पाटील ने रोड शो किया. इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने भारी भीड़ जुटाई थी. विजय संकल्प रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी उनका समर्थन करने के लिए मौजूद रहे. लेकिन इस भीड़ ने पाटिल को समय पर कलेक्टर ऑफिस नहीं पहुंचने दिया और आखिरकार सीआर पाटिल बिना फॉर्म भरे ही लौट गए. पूर्व मंत्री नरोत्तम पटेल के मुताबिक मुहूर्त खत्म हो गया था, जिसके वजह से अब फॉर्म कल विजय मुहूर्त में भरेंगे. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि पहले से ही तय था कि सीआर पाटील रैली के बाद 19 अप्रैल को नामांकन पर्चा भरेंगे.

गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज जो रोड शो किया उसमें बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानिक लोग मौजूद रहे. जिनके साथ रैली निकाली गई थी और इसमें सूरत से कार्यकर्ता वाहनों के साथ शामिल हुए थे. इस रैली में गुजरात की मशहूर गायिका गीता रबारी और उनके साथ कीर्तिदान गढ़वी भी इस रैली में शामिल हुए थे. लेकिन बड़े दुख की बात है कि इतनी बड़ी तादाद में रैली निकालने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष कर पाटिल को बिना अपना नामांकन किए वापस लौटे

CAPTCHA