Asli Awaz

ग्वालियर: ट्रेन के इंजन के नीचे फंसा युवक, झांसी-इटावा एक्सप्रेस के आगे कूदा, दोनों पंजे कटे

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन के नीचे फंसे युवक का वीडियो सामने आया है. 19 सेकंड के इस वीडियो में वह जिंदगी की आस में लोगों की ओर निहार रहा है. युवक आत्महत्या करने के इरादे से झांसी-इटावा एक्सप्रेस के आगे कूदा था. उसे देखते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. हादसे में युवक के दोनों पंजे कट गए.

RPF, GRP और कुलियों ने उसे बाहर निकाला. स्टेशन की एम्बुलेंस खराब थी. ऐसे में वह सवा घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही तड़पता रहा.

राकेश शाक्यवार (25) भिंड का रहने वाला है. मंगलवार शाम 7.22 बजे झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आ रही थी. राकेश दौड़कर आया और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी, RPF के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह राजावत और GRP टीम मौके पर पहुंची.

शाम 7.22 बजे 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन 1.20 घंटे बाद 108 एम्बुलेंस पहुंची. घायल को एम्बुलेंस ने जेएएच में भर्ती कराया. पता चला है कि युवक के पास कोई काम नहीं है. वह रोजगार की तलाश में है. गृह क्लेश से भी तंग है. इसी से हताश होकर उसने जान देने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि युवक के पूरी तरह होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी.

डिप्टी एसएस ने जब रेलवे स्टेशन पर खड़ी एम्बुलेंस को कॉल किया तो उसके ड्राइवर ने बताया कि वह खराब है. ठीक कराने के लिए वर्कशॉप भेजा है, जबकि दूसरी एम्बुलेंस के बारे में बताया गया कि एक मरीज को लेने गई है. इसके बाद 108 के जिला प्रबंधक गोपाल नेगी और CMHO को बताया, तब जाकर रात 8.42 बजे एम्बुलेंस घायल को लेने पहुंची.

108 एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि नियम के तहत कॉल आने पर 20 मिनट के अंदर संबंधित स्पॉट पर एम्बुलेंस पहुंचना चाहिए. रेलवे स्टेशन में ट्रेन से घायल हुए यात्री को भर्ती कराने के लिए पहुंचने में देरी क्यों हुई? इस मामले की जांच कराई जाएगी.

CAPTCHA