पंचकूला के पिंजौर में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गयी जिसमें 40 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये . घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर-6 सिविल अस्पताल लाया गया. एक महिला को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे का कारण बस की ओवरस्पीड बताया गया है. सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का एक कारण मानी जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं. बस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है.