Asli Awaz

मथुरा: राधा रानी मंदिर जाने वाली सीढ़ियों के पास बना रहा था नॉनवेज खाना, श्रद्धालुओं ने पकड़कर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

यूपी के मथुरा में राधा रानी मंदिर जाने वाली नई सीढ़ियों पर एक शख्स के द्वारा देर रात नॉनवेज पकाने का मामला सामने आया है. जैसे ही श्रद्धालुओं को इसकी भनक लगी उन्होंने शख्स की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शख्स को पकड़कर थाने ले आई. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि इस एरिया में मांस-मदिरा प्रतिबंधित है.

मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मंदिर की सीढ़ियों के पास कथित तौर पर मांस पकाते हुए पाए गए एक शख्स की कुछ श्रद्धालुओं ने पिटाई की, जिसे बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम को बरसाना शहर के लाडली मंदिर के बाहर हुई थी. आरोपी शख्स राजस्थान का रहने वाला है.

मामले में इंस्पेक्टर अरविंद निरवाल ने कहा- राजस्थान का मूल निवासी संजय पिछले कुछ सालों से बरसाना में रह रहा है और मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास भीख मांगता है. वही मंदिर जाने वाली नई बनी सीढ़ियों के पास रात को नॉनवेज पका रहा था. लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बकौल इंस्पेक्टर- आरोपी पर आईपीसी की धारा 295 (पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले कुछ लोगों ने उसे पीट दिया था. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

CAPTCHA