Asli Awaz

CM बनते ही भगवान की शरण में पहुंचे हेमंत सोरेन, 8 जुलाई को पेश होगा विश्वास प्रस्ताव

झारखंड की राजनीति के लिए 4 जुलाई यानी गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने राज्य भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से नवनियुक्त विधायक कल्पना सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के तमाम विधायक, राज्य के आला अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने की पूजा अर्चना

अपने आवास पर लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ परिसर में स्थित मंदिर में पूरे विधि-विधान की, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूजा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ किया है.

सोमवार को पेश होगा विश्वास प्रस्ताव

बता दें कि हेमंत सोरेन के शपथ लेते ही 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसकी अधिसूचना विज्ञप्ति संख्या 147/2024 झारखंड मंत्रालय रांची के द्वारा जारी किया गया है.

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

बैठक में सोमवार को विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 139 के तहत मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रिपरिषद् में विश्वास के प्रस्ताव पेश, चर्चा और मतदान किया जाएगा. राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने वीर शहीद सिद्धू कान्हो की भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वह लगभग 5 महीनों के अंतराल के बाद झारखंड मंत्रालय पहुंचे थे.

CAPTCHA