Asli Awaz

बांग्लादेश में हिंदू असुरक्षित, भारत सरकार उठाए सख्त कदम- कांग्रेस

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस ने चिंता जताई है. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि हम बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है. कांग्रेस को उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालेगी.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदूओं का नरसंहार हो रहा है. शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद में बांग्लादेश में हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है. हिंदुओं के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है.

 

बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में और आक्रोश है. चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं. बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. चिन्मय कृष्ण दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का निरादर करने का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA