Asli Awaz

MP News: बैतूल के कॉलेज में बदमाशों की गुंडागर्दी, प्रोफेसर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रॉड से हमला

Assistant Professor Was Assaulted in MP: मध्य प्रदेश के बैतूल में सरकारी जयवंती हॉक्सर (JH) गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार (14 जून) दोपहर संस्कृत के एक सहायक प्रोफेसर पर कथित तौर पर हमला किया गया. हमले का आरोप एक पूर्व छात्र और उसके साथियों पर लगा है.  बैतूल के एसपी निश्चल झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों में से एक अन्नू ठाकुर और उसके 5-7 साथियों ने कथित तौर पर सहायक प्रोफेसर नीरज धाकड़ की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. उसके बाद उन्हें डंडों से तब तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गए. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने कहा कि अन्नू ठाकुर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला

घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से नजर आया है कि आरोपियों के चेहरे ढके हुए थे और वे डंडे लेकर प्रोफेसर धाकड़ के कमरे की ओर जाते दिख रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के सूत्रों ने कहा कि कोई भी पीड़ित के बचाव में नहीं आया और आरोपियों के जाने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है.

आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रॉड से हमला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में प्रोफेसर धाकड़ ने कहा कि वह संस्कृत विभाग में बैठे थे, तभी पांच युवक आए, उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाला और उनके सिर पर रॉड से कम से कम 10 वार किए. साथ ही उनके हाथ और पैर भी तोड़ दिए. जेएच कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान ने दावा किया कि आरोपी कॉलेज के छात्र नहीं थे. मुझे बताया गया कि 5-6 लोगों ने प्रोफेसर पर हमला किया है और उन्हें रॉड से मारा है.

हालांकि हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन किसी ने मुझे बताया कि कुछ समय पहले कुछ छात्र उसकी सील छीनकर और उसके साथ मारपीट करके भागने की कोशिश कर रहे थे.

CAPTCHA