Asli Awaz

आंध्र प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा, 6 की मौत, 5 घायल

अमरावती: आंध्र प्रदेश के क्रिथिवेन्नु मंडल स्थित सीतानपल्ली में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब मछुआरों को लेकर क्रिथिवेन्नु की ओर जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई.

घटना को लेकर मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने कहा कि लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

घायल पांच लोगों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार तड़के हुई इस दुर्घटना के बाद दो से तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित पूरी तरह बाधित रहा. फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है.

CAPTCHA