Asli Awaz

कवर्धा: होटल संचालक और कर्मचारियों ने ग्राहकों को पीटा, चिकन सेंटर में ऑर्डर से अलग खाना देने पर विवाद

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक चिकन सेंटर पर खाने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैंड में देवांगन चिकन सेंटर है। जहां गुरुवार दोपहर को राकेश साहू अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा। उसने खाना ऑर्डर किया, लेकिन होटल कर्मचारियों ने ग्राहक के बताए ऑर्डर के अलग खाना परोस दिया।

‘हमने खाने के लिए कुछ और ऑर्डर किया था’

जिसे लेकर उसे कहा कि, हमने खाने के लिए कुछ और ऑर्डर किया था, लाया कुछ और गया है। जिसके बाद ग्राहक और होटल संचालक के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि होटल के 10 से 15 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवक की लात-घूंसे से जमकर मारपीट की।

बिना खाना खाए चले गए लोग

सीसीटीवी वीडियो में भी पिटाई साफ देखा जा सकता है। जिस समय यह घटना हुई उस समय होटल में काफी लोग खाना खाने पहुंचे थे। खाने के दौरान मारपीट होता देख कई लोग बिना खाना खाए या खाना अधूरा छोड़कर वहां से निकल लिए। पीड़ित युवकों ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि देवांगन चिकन सेंटर में खाना खाने गए राकेश साहू, उसके दोस्त और होटल संचालक के बीच मारपीट हुई है। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है‌।

CAPTCHA