Asli Awaz

इनवर्टर में शॉट सर्किट से घर में लगी आग, पति-पत्नी समेत दो जवान बेटों की मौत

दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और दो बेटे शामिल हैं. आग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घर में आग की घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. दमकल की दो गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया.

दिल्ली फायर सर्विस अधिकारी के मुताबिक, घर में लगी आग को बुझा दिया गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. सभी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दम घुटने से उनकी मौत हुई है. आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है. शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.

इनवर्टर में हुआ शॉट सर्किट, सोफे से फैली आग

मकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धर लिया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की लपटों के साथ घर में धुआं भर गया. शुरूआती जांच में पता चला है कि आग इनवर्टर में शॉट सर्किट के कारण लगी है. जिस जगह इनवर्टर लगा था वहीं सोफा भी रखा हुआ था. इनवर्टर में अचानक शॉट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से सोफे में आग लग गई. सोफे के कवर से निकला धुआं घर में फैल गया.

पति-पत्नी और दो बेटों की मौत

सुबह तड़के आग लगने से इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी शख्स ने फायर सर्विस को कॉल कर आग लगने की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में हीरा सिंह उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके दो बेटे रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) शामिल हैं.

CAPTCHA