Asli Awaz

जम्मू-कश्मीर के रियासी हमले से कैसे बचा TV एक्टर, बोला- कई दिन लगे…

जम्मू कश्मीर के रियासी में कुछ दिन पहले काफी भयानक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले ने लोगों के दिलों को दहला दिया था. अब ‘दिल मिल गए’ सीरियल में नजर आए टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया है कि हमले के दौरान वो वहां मौजूद थे. अपनी जान बचाने के लिए एक्टर को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं. पंकित ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत करनी थी. लेकिन यात्रा की शुरुआत से पहले ही उन्हें हमले की खबर मिल गई. ऐसे में एक्टर अपने होटल वापस लौट गए थे. वो यात्रा पूरी नहीं कर पाए.

पंकित ने सुनाई आपबीती

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पंकित ठक्कर ने कहा, ‘यह भयावह था. मुझे उस एक्सपीरिएंस से बाहर आने और उसके बारे में बात करने में कई दिन लग गए. मैंने लोगों को दर्द और भीड़ में देखा है. यह डरावना था. मैं जम्मू रियासी में हुए आतंकी हमले से बहुत दुखी और नाराज हूं. पिछले कुछ दिनों से जम्मू और कश्मीर में हो रही हिंसा बेहद शर्मनाक है. इसमें निर्दोष लोगों की जान जाना और राज्य में तनाव बढ़ना निराशाजनक है.’

पंकित ने आगे कहा, ‘मैं उन सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जो इस क्रूर हमले से प्रभावित हुए हैं. यह सोचना भी खतरनाक है कि ऐसी हिंसा से लोगों का जीवन छिन्न-भिन्न हो रहा है. जम्मू कश्मीर हमेशा से एक खूबसूरत जगह रही है. लेकिन इसमें होने वाले इन हादसों से इसकी सम्मान खराब होता है और राज्य जिस शांति को तरस रहा है वो भी भंग होती है. जम्मू रियासी में हुआ ये हमला हमें फिर से याद दिलाता है कि बुराई और कायरता के ऐसे कामों के खिलाफ एकजुट से खड़ा होना चाहिए.’

9 जून को हुआ था हमला

जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने हाल ही में एक बस को निशाना बनाया था, जिसमें श्रद्धालु थे. ये हमला 9 जून को हुआ था. बस में उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आए करीब 53 लोग मौजूद थे. जब बस शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी, तब इस पर गोलीबारी की गई. इसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई और 41 लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने रियासी आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

CAPTCHA