Asli Awaz

इंदौर के बड़े वर्कशॉप में भीषण आग, 11 लग्जरी कारें जलकर राख

इंदौर। इंदौर में पलासिया चौराहे पर स्थित सांघी मोटर्स के कार वर्कशॉप में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़‍ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वर्कशॉप में पेट्रोल, डीजल और आइल होने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में आग में कई कारें जल गईं। पुलिस एसआई सुशील दुबे के अनुसार मौके पर फायर ब्रिगेड के चार वाहन आग बुझाने के लिए भेजे गए थे। वर्कशॉप के अंदर बड़ी मात्रा में कबाड़ भी था। मंगलवार सुबह तक आग सुलगती रही।

वर्कशॉप में सुधरने के लिए आते हैं वाहन

जानकारी के मुताबिक सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में वाहनों की सर्विसिंग का कार्य होता है। यहां कई लोग अपने वाहन सुधरने के लिए छोड़ गए थे। जो जलकर खाक हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

नाबालिग से छेड़छाड़, तीन आरोपितों पर केस

इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता किराना दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान आटो रिक्शा में बैठे आरोपित विकास, विशाल व रवि ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

एमडीएमए ड्रक्स के साथ युवक गिरफ्तार

इंदौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा-एक नई शुरुआत के तहत तिलकनगर पुलिस ने एक युवक को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। तिलकनगर पुलिस ने शनि मंदिर के पास, रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान रविवार देर रात एक संदिग्ध आरोपित अतुल पटेल निवासी विराट नगर, मूसाखेड़ी को पकड़ा। जांच में 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिली। आरोपित ने इसे पेंट की जेब में छिपाकर रखी थी। एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

CAPTCHA