Asli Awaz

छत्तीसगढ़ में पति ने पत्नी को काट डाला: पहले दोनों पैर अलग किए, फिर सिर पर कुल्हाड़ी धंसा दी; बीवी पर था अफेयर का शक

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत जिले के ग्राम सोकोबहरा में बीती रात पति ने अपनी पत्नी की टांगी मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। चरित्र शंका को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद पत्नी घर से निकली तो टांगी लेकर निकले पति ने पत्नी के दोनों पैर काट दिए और सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

मिली केल्हारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोकोबरा में बीती रात महासिंह उर्फ बंटी का पत्नी चंद्रावती का बीती रात विवाद हो गया। पति मानसिंह को शक था कि, उसकी पत्नी चंद्रावती का संबंध किसी और व्यक्ति के साथ भी है। जिसको लेकर पहले भी उनके बीच विवाद हो होता था। देर रात हुए विवाद के कारण परिवारजन भी बीच बचाव में नहीं आ पाए। विवाद के बाद उसकी चंद्रावती गुस्से में घर से बाहर निकल गई। महासिंह घर से टांगी लेकर आंगन में पहुंचा।

पहले काटे दोनों पैर फिर की हत्या
पहले तो पति ने पत्नी के दोनों पैर काट दिए और फिर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर घरवाले बाहर निकले तो चंद्रावती की मौत हो चुकी थी। हत्या के बाद आरोपी महासिंह घर से फरार हो गया। घटना की सूचना मृतका चंद्रावती के ससुर ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में दी। सूचना पर केल्हारी पुलिस मौके पर पहुंची।

एसडीओपी ने दी मामले की जानकारी
मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए.टोप्पो ने बताया सुबह सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को पंचनामा पश्चात् पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एसडीओपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पत्नी के चरित्र को लेकर पति द्वारा शंका करना बताया गया है। पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

CAPTCHA