प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने वायनाड सीट से बुधवार, 23 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया. इसको लेकर उनके पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रियंका अब अपने लिए सोचने का कदम उठा रही हैं. वह अपने लिए कड़ी मेहनत करेंगी और अपने लिए प्रचार करेंगी. मुझे लगता है कि उन्हें जानते हुए 35 साल हो गए हैं. मैंने उन्हें हमेशा दूसरों के लिए, अपने परिवार और देश के लोगों के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका ने कभी अपने बारे में नहीं सोचा लेकिन मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने उन्हें वायनाड से चुनाव लड़ाने के बारे में सोचा. मुझे लगता है, अगर राजीव जी जिंदा होते, तो उन्हें खुशी होती. मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद में एंट्री करें और सिर्फ प्रचार न करें, जहां तक मेरा सवाल है. मैं लोगों के बीच हूं और अपनी चैरिटी के जरिए जमीन पर सेवा करता हूं. अगर लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए और संसद में आना चाहिए, तो फिर मैं वह कदम उठाऊंगा, लेकिन अभी मुझे खुशी है कि मैं लोगों के बीच हूं.
अपने चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
उन्होंने आगे अपने चुनाव लड़ने को लेकर बात की और कहा कि मुरादाबाद मेरी जन्मभूमि है. उत्तर-प्रदेश के लोग जरूर चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं. और उनका प्रतिनिधित्व करूं. मैं जहां भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि मुझे राजनीति में रहना चाहिए, लेकिन समय आने पर, कांग्रेस जो भी चाहेगी और मेरा परिवार जो भी आदेश देगा. मैं अपना संकल्प मजबूत करूंगा.
प्रियंका को टक्कर देंगी नव्या हरिदास
प्रियंका चोपड़ा के सामने वायनाड के उपचुनाव में उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी से नव्या हरिदास और LDF के सत्यन मोकेरी भी मैदान में हैं. वायनाड सीट पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और 20 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. प्रियंका गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो भी किया था, जिस पर बीजेपी उम्मीदवार ने झूठ बोलकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया था.