Asli Awaz

पैंट-कमीज में नोटों की इतनी गड्डियां दबा के बैठा था, निकलीं तो निकलती चली गईं

केरल के वालयार इलाके में लाखों रुपये के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के बीच तमिलनाडु-केरल सीमा पर चेकिंग की जा रही थी. चुनाव और पुलिस अधिकारी वायलार चेक पोस्ट पर एक बस की तलाशी ले रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक शख्स के कपड़ों पर गौर किया. उसे खंगाला गया तो शख्स के पास से 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां निकलीं. इतना कैश देख कर अधिकारियों के होश उड़ गए. उन्होंने पैसे को जब्त कर लिया है और शख्स से पूछताछ की जा रही है.

केरल पुलिस आचार संहिता के मद्देनजर इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. चुनाव के बीच अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसी के तहत केरल के वायलार चेकपोस्ट पर पुलिस की टीम आला अधिकारियों के साथ पहुंची. उन्होंने कोयंबटूर से त्रिशूर जाने वाली एक बस की छानबीन की. तभी पुलिस को बस में बैठे एक व्यक्ति के कपड़ों पर शक हुआ. अधिकारियों ने नीचे उतार कर उसकी तलाशी ली तो कपड़े के अंदर से नोटों के कई बंडल निकले. पुलिस ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.

शख्स का नाम विनो है. तलाशी के बाद उसके पास से 14 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए. अधिकारियों ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है. विनो से आगे की पूछताछ की जा रही है.

इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 16 अप्रैल तक पूरे देश से कुल 4,650 करोड़ रुपये का सामान और कैश जब्त किया है. ये आंकड़ा तब का है, जब लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान भी नहीं हुआ था. साथ ही साथ यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुई कुल जब्ती से भी अधिक है.

CAPTCHA