नई दिल्ली. मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले और स्पैम कॉल से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब आप आसानी से कॉलर की पहचान कर सकते हैं. दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई और हरियाणा में टेलीकॉम कंपनियों ने इसका ट्रायल शुरू किया है.
सीएनबीसी के असीम मनचंदा ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा में इसका ट्रायल शुरू कर दिया है. दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे 15 जुलाई तक पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए हैं.
कॉल करने वालों की पहचान होगी आसान, #Mobile स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम भी दिखेगा#Telecom कंपनियों ने हरियाणा और मुंबई में ट्रायल शुरू किया , जानिए पूरी डिटेल्स @aseemmanchanda से pic.twitter.com/cmdmUuUzNu
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) June 14, 2024
CNAP सर्विस का ट्रायल शुरू
कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस का ट्रायल शुरू हो गया है. इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां आवेदन फॉर्म पर लिखा हुआ नाम दिखाएंगी. कंपनियों को 15 जुलाई तक पूरे देश इस सिस्टम को लागू करना है.
फर्जी इंटरनेशनल कॉल से मिलेगी राहत
हाल ही में सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी इनकमिंग इंटरनेशनल फर्जी कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. दूरसंचार विभाग यानी डीओटी (DoT) ने 26 मई को जारी बयान में कहा कि डीओटी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSPs) ने ऐसी इंटरनेशनल फर्जी कॉलों की पहचान करने और उन्हें किसी भी भारतीय टेलीकॉम ग्राहक तक पहुंचने से रोकने के लिए एक सिस्टम तैयार की है. अब ऐसी आने वाली इंटरनेशनल फर्जी कॉलों को रोकने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.