Asli Awaz

नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपये। जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर का सच

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक अख़बार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसके हैडिंग में लोकसभा चुनाव में वोट न देने पर बैंक एकाउंट से 350 रूपये काटे जाने की ख़बर है.

अख़बार की कटिंग में लिखा है कि वोट न देने वालों की पहचान आधार कार्ड के जरिये की जाएगी और आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते से पैसे काटे लिए जाएंगे.

इसी खबर में यह जानकारी भी दी गयी है जिनके पास बैंक एकाउंट नही है या जिनके बैंक एकाउंट में पर्याप्त पैसे उपलब्ध नही है, इस स्थिति में उनके मोबाइल के रिचार्ज से पैसे काट कर इसकी भरपाई की जाएगी.

अखबार में लिखा है कि चुनाव आयोग खर्च कर मतदान की तैयारी करता है, लेकिन मतदान न होने पर ये खर्च बर्बाद हो जाता है.

सोशल मीडिया पर तैर रही अखबार के इस कटिंग पर अब चुनाव आयोग का पक्ष सामने आया है और चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इस दावे को पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी बताया है.

चुनाव आयोग ने अपने पोस्ट में कहा हज की “यह दावा फर्जी है, चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA