Asli Awaz

IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.30% बढ़ाया, 2024-25 के लिए 6.8% अनुमान

इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानी IMF ने 16 अप्रैल को भारत के लिए FY-25 की GDP ग्रोथ रेट के अपने अनुमान में बढ़ोतरी की है. IMF ने इसे 0.30% बढ़ाकर 6.8% कर दिया है. IMF ने इससे पहले जनवरी में FY-25 में देश की इकोनॉमी 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई थी.

IMF ने डोमेस्टिक डिमांड की स्थिति और बढ़ती कामकाजी उम्र की आबादी का हवाला देते हुए भारत के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान में बढ़ोतरी की है. इसके साथ, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना हुआ है, जो इसी अवधि के दौरान चीन के 4.6% के ग्रोथ रेट अनुमान से आगे है.

IMF का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.5% रहेगी. ग्लोबल फाइनेंशियल एजेंसी का अनुमान है कि FY-25 में भारत की रिटेल इन्फ्लेशन 4.6% और FY-26 में 4.2% रहेगी.

IMF द्वारा जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया कि भारत में ग्रोथ रेट 2024 में 6.8% और 2025 में 6.5% रहने का अनुमान है, यह घरेलू मांग में लगातार मजबूती और कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी को दर्शाती है.

इसके साथ ही उभरते और विकासशील एशिया में ग्रोथ 2023 में अनुमानित 5.6% से घटकर 2024 में 5.2% और 2025 में 4.9% होने की उम्मीद है. IMF ने कहा कि चीन में ग्रोथ रेट 2023 में 5.2% से धीमी होकर 2024 में 4.6% और 2025 में 4.1% होने का अनुमान है.

CAPTCHA