राजधानी रायपुर में नकाबपोश चोर का आतंक दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला आमानाका थाना स्थित कई कॉलोनी से सामने आया है, जहां के लोग नकाबपोश चोरों के आतंक से खौफ में हैं। नकाबपोश चोर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 20 से अधिक घरों में घुस चुका है। कई घरों में चोर के घुसने से इलाकों में दहशत है।
हालांकि अब तक चोर ने किसी भी घर में चोरी नहीं की। हालांकि माना जा रहा है कि ये चोर रेकी या बड़ी वारदात की तैयारी में है। इस चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसता दिख रहा है। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।