Asli Awaz

PAK के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेले भारत… आतंकी घटनाओं पर उद्धव की पार्टी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

शिवसेना-UBT ने जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने की अपील की है. शिवसेना-UBT नेता आनंद दुबे ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बीसीसीआई अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी है.

उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. एक तरफ पाकिस्तान हमारे लोगों की जान ले रहा है, दूसरी तरफ हम उसके साथ क्रिकेट खेलें ये उचित नहीं है. जब तक पाकिस्तान अपने घुटनों पर नहीं आ जाता तब तक उनसे हर संबंध तोड़ देना चाहिए.

आनंद दुबे ने अपनी चिट्ठी में लिखी ये बातें

आनंद दुबे ने चिट्ठी में लिखा, ‘आज मैं आपको बड़े दुखी मन के साथ लिख रहा हूं क्योंकि जम्मू-कश्मीर राज्य के रियासी, डोडा और अब कठुआ में हाल में हुई दुखद घटनाओं ने हमारे देश को झकझोर कर रख दिया है, जहां आतंकवादी घटनाओं के कारण निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह भी दुखद है कि हमारा मजबूत खुफिया तंत्र होने के बावजूद, हिंसा के ऐसे जघन्य कृत्य हो रहे हैं. पाकिस्तान की ऐसी नापाक गतिविधियों में लगातार संलिप्तता एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘इस नाजुक स्थिति में हम देश के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस स्थिति का मुकाबला करने के लिए सरकार के साथ हैं. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे अनुरोध है कि विश्वकप क्रिकेट टी-20 में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच को इस हिंसा के विरोध के रूप में रद्द कर दिया जाए. हमारा मानना है कि हमारे लोगों की सुरक्षा किसी भी खेल आयोजन से महत्वपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले का कड़ा संज्ञान लेंगे.’

 

आतंकियों ने लगातार किए तीन हमले

दरअसल, बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिव खोड़ी से लौट रही तीर्थ यात्री बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. दहशतगर्दों ने कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को लगी थी और बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी और 40 घायल हुए थे. इसके बाद कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. हालांकि सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं, मंगलवार की रात डोडा में आतंकियों ने पुलिस के नाके पर हमला किया था. उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसमें 6 जवान घायल हो गए.

CAPTCHA