Asli Awaz

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया फोन, रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने फोन किया. दोनों नेताओं ने भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से फोन कॉल प्राप्त करके खुशी हुई. उनके आगामी राष्ट्रपति पद के लिए सफलता की कामना की.’

उन्होंने कहा कि ‘हमने भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जो हमारे सभ्यतागत संबंधों पर आधारित हैं.’ अप्रैल में इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने औपचारिक रूप से सुबियांतो को राष्ट्रपति-निर्वाचित घोषित किया था.

भारत और इंडोनेशिया दो सहस्राब्दी पुराने घनिष्ठ व्यावसायिक और सांस्कृतिक संपर्क साझा करते हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में स्वतंत्र भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, 1991 में भारत की ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ को अपनाने और इसे ‘अधिनियम’ में अपग्रेड करने के बाद से राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का तेजी से विकास हुआ है.

मई 2018 में राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी की जकार्ता यात्रा के दौरान दोनों पक्ष एक नई व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने पर सहमत हुए थे. इसका उद्देश्य इंडोनेशिया और भारत के द्विपक्षीय संबंधों को एक नए युग में ले जाना था.

CAPTCHA