Asli Awaz

इंदौर: स्मार्ट बाजार गार्ड की मदद से चोरी, स्टोर में घूमने आते रिश्तेदार फिर पार कर देते सामान

इंदौर के स्मार्ट बाजार स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां सिक्योरिटी गार्ड ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से चोरी की. गार्ड ने रिश्तेदार को सामान सहित बिना चेक किए जाने दिया. बिल भी नहीं देखा.

शंका होने पर जब स्टोर मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तब गार्ड की मिलीभगत का खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने स्टोर मैनेजर की शिकायत पर आरोपी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है.

विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रदीप दुबे उम्र 43 साल निवासी साई संपदा की शिकायत पर आरोपी महेश कुमार जाटव निवासी स्कीम नंबर 78 के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरियादी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वो मल्हार मेगा मॉल में स्मार्ट बाजार स्टोर में स्टोर मैनेजर है.

सामान चोरी की शंका होने पर जब CCTV चेक किए तो स्मार्ट बाजार में सिक्योरिटी गार्ड महेश कुमार जाटव कैमरे में चोरी करता नजर आया. 16 मार्च को रात 9.30 बजे और 17 मार्च 2024 शाम 5.30 बजे चोरी की घटना CCTV में कैद हुई है. गार्ड महेश अपने रिश्तेदार संतोष कुमार जाटव को बिना चेक किए और बिना बिल के स्मार्ट बाजार से निकलवाते हुए कैमरे में दिखा तब चोरी का खुलासा हुआ. स्टोर से ग्रोसरी सहित अन्य सामान आरोपी ने चुराया.

मामले में विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि अभी सीसीटीवी प्राप्त नहीं हुआ है. मामले में जांच की जा रही है.

CAPTCHA