Asli Awaz

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला, आर्मी हेडक्वार्टर पर दागे 35 रॉकेट, इजराइल ने लेबनान पर किए जवाबी हमले

हमास के खिलाफ जंग के बीच ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने सोमवार रात इजराइल पर 35 रॉकेट से हमला किया. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि इस दौरान उन्होंने इजराइल के आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. इजराइल ने भी इन हमलों की पुष्टि की है.

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि लेबनान से कत्यूशा रॉकेट इजराइल के साफेद शहर में गिरे. हालांकि, इस दौरान किसी नुकसान की खबर नहीं है. इसके बाद इजराइल ने लेबनान में रॉकेट लॉन्चिंग साइट पर जवाबी हमले किए.

लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी (NNA) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला कथित तौर पर लेबनान के गांवों पर इजराइली हमलों के जवाब में था. दरअसल, इजराइल ने हाल ही में लेबनान में श्रीफा, ओडासेह और रब लातिन गावों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था.

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर हमले करता रहा है. इस दौरान इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक हिजबुल्लाह के करीब 376 लड़ाकों की मौत हुई है. इस दौरान इजराइल में भी 10 सैनिकों और 8 आम नागरिकों ने जान गंवाई है.

ईरान और इजराइल में टकराव के बाद से ईरान समर्थित संगठनों ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. रविवार को एक और संगठन कातिब हिजबुल्लाह ने सीरिया में अमेरिकी फौज के ठिकानों पर हमला किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह हमला इराक से हुआ था.

इससे पहले 17 अप्रैल को भी हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट और ड्रोन्स से हमला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली आर्मी के बेस पर हुए अटैक में 14 लोग जख्मी हो गए थे. यह हमला इजराइल के अल-अरामशे गांव पर हुआ था.

CAPTCHA