Asli Awaz

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी को दी बधाई, PM ने जताया आभार

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. अपने X अकाउंट पर इतालवी भाषा में लिखी गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दोनों देश इटली और भारत को “एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने” के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने भी मेलोनी की पोस्ट का जवाब दिया है.

उन्होंने पोस्ट में कहा, “नई चुनावी जीत पर और अच्छे काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. मुझे विश्वास है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे देशों और लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

इस पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद PM जॉर्जिया मेलोनी. हम भारत-इटली की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है. वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए करेंगे.’

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने उन्हें बधाई दी है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने X पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एनडीए को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बधाई. उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

आपको बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी भारत ब्लॉक 234 सीटों पर आगे रहा. भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है, जबकि कांग्रेस 99 सीट जीतने में कामयाब रही, जो 2019 की 52 सीटों की तुलना में 47 सीटें अधिक है. एनडीए का वोट शेयर भी इस बार कम हुआ है.

CAPTCHA