Asli Awaz

अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल से परेशान जैकी श्रॉफ, पहुंच गए दिल्ली हाई कोर्ट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने नाम और व्यक्तित्व की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया. ये मुकदमा उन संस्थाओं के खिलाफ दर्ज कराया गया है जो उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, तस्वीरों, आवाज और उनके फेमस डायलॉग ‘भिडू’ का इस्तेमाल कर रही हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर समन जारी किया है और अंतरिम राहत के आवेदन पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी. कोर्ट से उम्मीद की जा रही है कि वह इस मामले में जल्द फैसला सुनाएगा ताकि एक्टर के पब्लिसिटी राइट्स की रक्षा हो सके

उनका कहना है क‍ि बिना उनकी अनुमति के उनके नाम जैसे जैकी, भिडू और आवाज का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए.

इससे पहले वर्ष 2022 में बॉलीवुड के महानायक अम‍िताभ बच्‍चन और फ‍िर वर्ष 2023 पर अन‍िल कपूर ने भी ऐसी ही याच‍िका हाईकोर्ट में दाख‍िल की थी. अम‍िताभ बच्‍चन और अन‍िल कपूर ने अपनी याच‍िका में कहा था क‍ि उनकी सहमति के बिना, किसी भी तरह या रूप में उनके नाम या आवाज के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई जाए.

CAPTCHA