Asli Awaz

जयपुर: ‘खान फैमिली’ के WhatsApp ग्रुप में झगड़ा, मौसेरे भाई की बेरहमी से हत्या, दोस्त को किया जख्मी

सोशल मीडिया ने रिश्तों में पहले से ही दूरियां ला रखी हैं और इन्हीं रिश्तों को संजोए रखने के लिए कई लोग WhatsApp पर फैमिली ग्रुप बनाते हैं. हालांकि कई बार उन ग्रुप में ऐसे कमेंट होते हैं जो ग्रुप के बाकी सदस्यों को पसंद नहीं आते और झगड़ा तक हो जाता है. लेकिन राजस्थान के जयपुर में तो WhatsApp ग्रुप में हुए एक झगड़े के कारण मौसरे भाई ने अपने ही भाई की सीने में चाकू घोंप दर्दनाक हत्या कर दी. साथ ही, उसके साथी दोस्त को भी लहूलुहान कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना जयपुर के नाई की थड़ी की है. जहां शुक्रवार देर रात सलमान अपने साथी शाहरुख सहित अपने दोस्तों के साथ मौसरे भाइयों को समझाने गया था, लेकिन WhatsApp  ग्रुप के एक मैसेज को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौसेरे भाई असलम ने चाकू निकाल सीधे सलमान के सीने में घोंप दिया.

इसके बाद सलमान का साथी शाहरुख बीच बचाव करने आया तो उसके पेट में भी चाकू घोंप कर लहूलुहान हालात में दोनों को तड़पता छोड़ भाग निकले. इसके बाद साथी दोस्तों ने अचेत सलमान और शाहरुख को तुरंत सवाईमान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया.

जयसिंहपुरा खोर थाने के एसआई सतीश शर्मा ने बताया, सलमान अंसारी के घरवालों ने ‘खान फैमिली’ नाम से WhatsApp ग्रुप बना रखा है. लेकिन पिछले काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर और साहिल ग्रुप में सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज डाल रहे थे.

इसी बात को लेकर मौसेरे भाइयों में झगड़ा हुआ और कहासुनी के बाद असलम ने 25 वर्षीय सलमान अंसारी की हत्या कर दी और गंभीर घायल उसके साथी शाहरुख का इलाज जारी है. फिलहाल जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

CAPTCHA