Asli Awaz

J&K: सोनमर्ग में हुआ हिमस्खलन, प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश जारी, अगले 8 घंटे बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के सरबल इलाके में एवलांच आया है. माछिल में भारी बर्फबारी के चलते बीते 24 घंटे में बर्फ की 12 से 15 इंच मोटी परत जम गई है. अगले 8 घंटे में कई जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है.

कश्मीर में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 30 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी रहेगी. श्रीनगर प्रशासन ने लोगों को झेलम नदी और डल झील समेत अन्य नदी-नालों से से दूर रहने की सलाह दी है.

वहीं, रामबन में लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है. इससे पहले 26 अप्रैल को भी रामबन-गूल रोड पर लैंड स्लाइड हुआ था. इसके चलते करीब 1 किलोमीटर तक की जमीन धंस गई और रामबन से 6 किलोमीटर दूर पेरनोट गांव में 30 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. इलाके में हाे रही बारिश के कारण हालात खतरनाक होते जा रहे हैं.

इधर, देश में तेज गर्मी का असर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में 3 दिन बाद सीवियर हीटवेव चलेगी.

हीटवेव के अलर्ट वाले राज्यों में तापमान 42 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टेम्परेचर 42º रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, इन तीन राज्यों में हीटवेव की स्थिति नहीं है.

CAPTCHA