Asli Awaz

जम्मू-कश्मीर: फायरिंग की सूचना के बाद हीरानगर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में कठुआ के हीरानगर में सुरक्षाबलों ने एकनाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. ग्रामीणों ने पहले फायरिंग की सूचना दी थी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. यह घटना सैदा सुखल गांव की गांव की बताई जा रही है. मुठभेड़ से कुछ देर पहले ग्रामीणों ने पुलिस को इलाके में फायरिंग की आवाज सुने जाने की खबर दी थी.

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद बंस खाई में गिर गई. खाई में गिरने के बाद भी आतंकी बस पर गोली बरसाते रहे. हमले में घायल हुए 41 लोगों में से 10 को गोली लगी है.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं तथा पोनी तेरयाथ इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी घटना की जांच कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, 20 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी आतंकवादी राजौरी और रियासी के पहाड़ी इलाकों में छुपे हुए हैं और उन्होंने क्षेत्र में तलाश अभियान तेज कर दिया है. घटना को किसने अंजाम दिया है इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एनआईए की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमला स्थल का दौरा किया. उन्होंने बस समेत पूरे इलाके की जांच की और हमले के दृश्य को फिर से बनाया. उन्होंने हमले से जुड़े सुराग जुटाने के लिए कुछ हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की.

CAPTCHA