रायपुर। जनता कांग्रेस जोगी का विभाजन हो गया है। वह पार्टी आज से आजाद समाज पार्टी काशीराम में शामिल हो गई है उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में पार्टी के अध्यक्ष मनोज बंजारे ने देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस जोगी के 6 पदाधिकारी आजाद समाज पार्टी में आज शामिल हुए है। देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए बेरोजगारी शिक्षा एवं कृषि आदि के मुद्दों को लेकर पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के तहत वरिष्ठ नेता स्व. काशीराम के सपनों को साकार करेगी। पार्टी ने चार लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी भी प्रेस वार्ता में घोषित किये। बंजारे के अनुसार रायपुर से पितांबर जांगड़े, बिलासपुर से अशोक सोनवानी, जांजगीर चांपा से ए गायकवाड़ एवं दुर्ग से डॉ. तीर्थकर को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।