Asli Awaz

शादी से 19 दिन पहले खरीदारी करने निकले युवती और पिता की मौत, भाई की हालत गंभीर, हाईवा ने बाइक को रौंदा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-बेटी की मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल है. बेटी की 15 मई को शादी थी, उसी की खरीदारी के लिए सभी मार्केट निकले हुए थे. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है.

बगीचा थाना प्रभारी विनीत पांडेय ने बताया कि गुरुवार को ग्राम सोनगेरसा के रहने वाले नइहर साय (45) बेटी कांति (19) और बेटा जागेश्वर साय (22) के साथ शादी के सामान की खरीदारी करने तीनों बाइक से बगीचा आ रहे थे. इस दौरान ग्राम देवडांड़ के पास गिट्टी लोडेड हाईवा ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे में पिता-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं भाई जागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पिता-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायल युवक को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक की गंभीर हालत को देखकर उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है.

CAPTCHA