Asli Awaz

‘नितेश एक्का अमर रहे’ के नारे से गूंजा जशपुर: नारायणपुर में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांस्टेबल नितेश एक्का नारायणपुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर चराईडांड़ स्थित पैतृक गांव पहुंचा, तो यहां लोगों के आंखों से आंसू निकल गए। शहीद को श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जैसे ही बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो मां रोने लगी। मां की ममता का आंचल अपने लाडले नितेश को पुकार रही थी। भाई और परिजन आंखों में आंसू लिए खुद को संभालते रहे। हर कोई आखिरी बार नितेश को देखना चाह रहा था। कुछ दिन पहले ही जब शहीद नितेश अपने गांव आया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसे आखिरी बार देख रहे हैं।

एयरफोर्स के विशेष विमान लाया गया पार्थिव शरीर

रायपुर से जैसे ही शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान से जशपुर पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचा, तो शहीद के परिजनों और ग्रामीणों सहित नगर के जनसमूह वीर जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर को शहीद के परिजन, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव और विक्रमादित्य सिंह जूदेव सहित अन्य लोगों ने कंधा दिया।

जिसके बाद विशेष वाहन से नगर भ्रमण कराते हुए गांव की ओर ले जाया गया। इस दौरान ‘शहीद जवान नितेश एक्का अमर रहें’…जब तक सूरज चांद रहेगा.. दुनिया में अमर शहीद नितेश का नाम रहेगा.. जैसे नारों से पूरा नगर और गांव गूंजता रहा।

शहीद जवान को गार्ड आफ ऑनर दिया गया

शहीद जवान को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। सरगुजा संभाग के आईजी अंकित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, एएसपी अनिल कुमार सोनी सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

CAPTCHA