Asli Awaz

देश में लैंड जिहाद का सबसे बड़ा केंद्र है झारखंड, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण चरम पर है: सांसद अरुण सिंह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह 16 मई को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब हम 400 के आंकड़े की ओर बढ़ रहे हैं. इन चार चरणों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्य में NDA गठबंधन को एकतरफा सीटों का लाभ हो रहा है. INDI गठबंधन के लोगों में हताशा और निराशा व्याप्त है.

झारखंड में INDI गठबंधन की सरकार है. यहां भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण चरम पर है. आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है. पूरे देशवासियों ने देखा कि 38 करोड़ रुपए उनके सहयोगी और नौकर के पास से मिले हैं तो कल्पना करना चाहिए कि कितने 100 करोड़ और उनके पास होंगे. उसके बाद भी अभी तक आलमगीर आलम ने इस्तीफा नहीं दिया है. मुख्यमंत्री से निवेदन है कि तुरंत उनसे इस्तीफा लें. जांच को और तेज कर झारखंड की गरीब जनता से लूटे गए पैसे उजागर होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये वही आलमगीर आलम है, जिन्होंने कोविड के समय लाॅकडाउन में तब्लीग़ी जमात के लोगों को जमा करके कोविड के नियमों को तोड़ते हुए अलग-अलग स्थान और बंगाल भेजने का काम किया था. नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई थी. बहुचर्चित नाम है, लेकिन तुष्टीकरण के कारण इनसे अभी तक इस्तीफा नहीं लिया गया है. जो कठोर कार्रवाई राज्य सरकार को करनी चाहिए, वह अभी तक नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि लैंड माफिया, सेंड माफिया, स्टोन माफिया, लीकर माफिया झारखंड सरकार को चला रहे हैं. सरकार अनाप-शनाप पैसा इनसे ले रही है. इसी का नतीजा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अभी जेल में है. मंत्री जेल में हैं. 2-2 IAS अधिकारी भी जेल में हैं. यह पहला ऐसा राज्य है, जहां इतने अधिकारी भ्रष्टाचार के केस में जेल के अंदर हैं. जब भी INDI गठबंधन की सरकार बनती है, झारखंड को सदैव लूटने का काम करती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार आने पर झारखंड को संवारने का काम करती है. JMM, कांग्रेस, RJD गठबंधन की सरकार हमेशा लूटने का काम करती है. इसलिए झारखंड पीछे जा चुका है.

झारखंड में तुष्टिकरण का खेल चल रहा है. संताल परगना मैं लैंड जिहाद चल रहा है. बांग्लादेशी आते हैं. आदिवासी लड़कियों से शादी करते हैं. शादी करने के बाद जमीन हड़पते हैं. जमीन हड़पने के बाद लड़की को बोटी-बोटी काट देते हैं, लेकिन सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करती क्योंकि तुष्टिकरण के मार्ग पर सरकार चल रही है. लैंड जिहाद का सबसे बड़ा उदाहरण देश में झारखंड में देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी और उनके नेता अलग-अलग जगह पर जाकर प्रचार कर रहे हैं. अनर्गल आरोप भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी पर लगा रहे हैं. जब यूपीए की सरकार थी, तब 12 लाख करोड रुपए का घोटाला हुआ था. 23 वर्ष से राज्य और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में में भी इन 23 वर्षों में उन पर ₹1 के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा. ठगबंधन के लोग जब समय मिलती है, संसद सत्र में भी कभी थाईलैंड चले जाते हैं, कभी इंग्लैंड चले जाते हैं लेकिन 23 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. और तो और त्यौहार भी सेना के जवानों के साथ जाकर मानते हैं. यह दोनों में अंतर है।.

उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी और INDI गठबंधन के नेता चांदी के चम्मच लेकर जन्म लिए हैं, दूसरी तरफ NDA का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले के घर में जन्म लेकर इस स्थान पर पहुंचे हैं, वे गरीबों की पीड़ा जानते हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरफ इंडी गठबंधन ने सदैव राम मंदिर का विरोध किया. कोर्ट में खड़े होकर कहा कि जज साहब इतनी जल्दी क्या है. फैसला नहीं दें और 500 साल पुराने राम मंदिर को केस को उलझाते रहे, लटकाते रहे, भटकाते रहे. रोड़ा अटकत रहे. दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ. राम मंदिर जाकर भूमि पूजन किया. वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा किया. मंदिर का लोकार्पण हुआ. वहां करोड़ों हिंदू जाकर भगवान राम की पूजा कर रहे हैं. दर्शन कर रहे हैं. याचना कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर वहां बन गया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बायकॉट किया. अब पवित्र करने की बात कर रहे हैं. INDI गठबंधन के एक नेता ने कहा कि सरकार में आने के बाद राम मंदिर को पवित्र करेंगे. सनातन रूप से जहां भगवान श्री राम रहते हैं, वह स्थल पवित्र ही होता है. उसे पवित्र कैसे करेंगे इनकी मति खराब हो गई है.

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी मौजूद थे.

CAPTCHA