Asli Awaz

सागर: कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी जोधपुर एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप, घुप अंधेरे में 55 मिनट ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन

सागर। भोपाल से चलकर जोधपुर की ओर जाने वाली गाड़ी क्रमांक 14814 बीना और मुंगावली स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे आगे निकल गए और बाकी हिस्सा पीछे रह गया। अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे घबराकर नीचे उतर आए। जानकारी लगने पर लोको पायलट ने इंजन रोका और ट्रेन को वापस लेकर कपल किया। इसके बाद ट्रेन मुंगावली की ओर रवाना हुई। घटना शुक्रवार रात की है। इस दौरान ट्रेन लगभग 55 मिनट घुप अंधेरे में सुनसान इलाके के बीच ट्रैक पर खड़ी रही।

जानकारी अनुसार भोपाल से मुंगावली जा रही ट्रेन तय समय से लगभग 15 मिनट की ट्रेन देरी से बीना पहुंची। ट्रेन 5 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, बीना और मुंगावली के बीच अचानक इसकी कपलिंग खुल गई और यह दो हिस्सों में बंट गई और आगे का हिस्सा 40-50 फीट आगे निकल गया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को जब पता चला तो उन्होंने इंजन समेत जो डिब्बे थे, उनको पीछे किया। वापस लौटकर कपलिंग को जोड़ा और ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन लगभग 55 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। ट्रेन रात में लगभग 9 बजकर 15 मिनट पर मुंगावली की ओर रवाना हुई।

पुराने और नए कोच की कपलिंग खुल गई थी

दरअसल ट्रेन में दो तरह के कोच लगे हुए थे। यह एलएचबी और आईसीएफ के थे। दोनों तरह के कोच को जोड़ने के लिए जो योग लगाया गया था, वह खुल गया। जिस कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हादसे की जानकारी जब यात्रियों को लगी तब वह भयभीत हुए। लेकिन ट्रेन स्टाफ ने उन्हें ढांढस बंधाया।

ट्रेन स्टाफ ने जोड़ ली थी ट्रेन

बीना और महादेव खेड़ी स्टेशन के बीच होम सिग्नल पर ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन स्टाफ ने समझदारी दिखाई और दोनों हिस्सों को आपस में जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

CAPTCHA