Asli Awaz

कंगना रनौत का विक्रमादित्य पर तीखा वार, कहा- वो दुर्दशा करुंगी सब्जी मंडी तक का रेट भूल जाओगे

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. अब यहां वोटिंग के लिए चंद दिनों का वक्त रह गया है. जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत अपने विरोधियों पर हमले तेज करती हुई नजर आ रही हैं. जिला मंडी के तहत आने वाले सिराज विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने अपने विरोधियों पर जोरदार निशान साधा. सिराज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का गृह विधानसभा क्षेत्र है.

मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह उन पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. कभी उनके मंदिर जाने के बाद उसे पवित्र करने की बात कही जाती है. कभी कांग्रेस नेताओं की ओर से मंडी की बेटियों का रेट पूछा जाता है.

कंगना ने विक्रमादित्य को चुनौती देते हुए कहा कि ये लोग मंडी की बेटियों के भाव पूछ रहे हैं. इन्होंने मंडी की बेटियों को अपवित्र कहा. मंडी की लड़कियों का भाव पूछा. लेकिन अब हम मंडी की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे. मैं कहती हूं कि पहाड़ी महिलाओं में बहुत दम होता है. मैंने उद्धव ठाकरे का सिंहासन तक हिला दिया था, तुम्हारी तो औकात ही क्या है.

कंगना ने विक्रमादित्य पर बरसते हुए कहा कि तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे. मैं तुम्हारी वो दुर्दशा करूंगी कि तुम सब्जी मंडी में सब्जियों तक के रेट भूल जाओगे. इनका परिवार सालों से कुर्सी से चिपका हुआ है. इन लोगों के पास सत्ता रही है लेकिन फिर भी इनकी भूख खत्म नहीं होती. ये सत्ता की भूख इन्हें ले डूबेगी. लोगों का पैसा खाने के लिए ये लोग सत्ता चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं पदमश्री हूं, फिल्ममेकर हूं, खुद का कमाती हूं लेकिन विक्रमादित्य किसी काम के नही हैं. वह अपने माता-पिता के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है, तो विक्रमादित्य सिंह को अपने नाम पर वोट मांगनी चाहिए.

 

CAPTCHA