Asli Awaz

कर्नाटक मर्डर केस: आरोपी की मां ने माफी मांगी, कहा- नेहा के साथ अन्याय हुआ, बेटे ने जो किया उससे हमारा सिर शर्म से झुका

कर्नाटक के हुबली में 23 साल की नेहा हिरेमथ मर्डर केस के आरोपी फैयाज खोंडुनाईक की मां ने मृतका के माता-पिता और राज्य के लोगों से माफी मांगी है. पेशे से टीचर आरोपी की मां ममताज ने कहा कि नेहा के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. वह अच्छी लड़की थी.

आरोपी की मां ने कहा- मेरे बेटे ने जो किया, उससे हमारा सिर शर्म से झुक गया है. उसने बहुत बड़ी गलती की है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि, ममताज ने लव-जिहाद के दावों से इनकार किया.

ममताज ने कहा- फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार करते थे. मुझे एक साल पहले दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला था. दोनों शादी करना चाहते थे. मेरे बेटे ने मुझे नेहा के बारे में बताया था. तब मैंने पहले उसे अपने करियर पर ध्यान देने को कहा था.

फैयाज खोंडुनाईक ने 18 अप्रैल को हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. नेहा कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी थी. वह MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. फैयाज उसका पूर्व क्लासमेट था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

फैयाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेहा उसके साथ रिलेशनशिप में थी. कुछ दिनों से अचानक वह उससे दूर रहने लगी थी. इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया.

घटना के बाद पूरे कर्नाटक में आक्रोश देखा गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई संगठनों ने नेहा की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए. आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है.

नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने बेटी की हत्या को लव-जिहाद का मामला बताया है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी. वे उसे धमकी दे रहे थे, लेकिन हमारी लड़की ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

दूसरी तरफ, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव-जिहाद के दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह हत्या निजी कारणों से की गई है और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.

CAPTCHA