Asli Awaz

कर्नाटक: महिला की खंभे से बांधकर पिटाई, लड़की लेकर भागा बेटा तो महिलाओं ने मां पर निकाला गुस्सा, 6 लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के हावेरी में 50 साल की महिला को खंभे से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. महिला का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था, जिसके बाद कुछ महिलाओं ने ही उसके साथ मारपीट की. घटना अरेमल्लापुर गांव में 30 अप्रैल को हुई थी, जिसकी जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी.

घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन महिलाएं हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम हनुमाव्वा मेदलेरी है, जो कुरुबा समुदाय से आती है. उसका बेटा मंजूनाथ बीते दो साल से मराठा समुदाय की एक लड़की से प्यार करता था. जब लड़की के परिवार को उनके रिश्ते के बारे में पता चला कि तो दोनों परिवारों के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद लड़का घर छोड़कर चला गया. एक साल तक वह अपनी बहन के घर रहा.

पुलिस के मुताबिक, लड़की का परिवार उसकी शादी की तैयारी कर रहा था. इसी बीच मंजूनाथ गांव वापस आया और लड़की के साथ भाग गया. इसके बाद लड़की के परिवार ने लड़के की मां को उसके घर से घसीटा और बिजली के खंभे से बांध दिया. कुछ महिलाओं ने उसे बेरहमी से मारा, जिसमें तीन पुरुषों ने उनके उकसाया. कुछ देर बाद गांव के कुछ लोगों ने इन महिलाओं को रोका.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. महिला को हाथों पर मामूली चोटें आई थीं. उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323 (जानबूझकर तकलीफ पहुंचाना), 354b (महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए बल का प्रयोग करना), 504 (शांति भंग करने के लिए अपमान करना) और 34 (आम मंशा) के तहत केस दर्ज किया गया और तीन महिलाओं, तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

CAPTCHA