Asli Awaz

कश्मीर: पुलवामा में एनकाउंटर जारी, फारसीपोरा इलाके में एक आतंकवादी मारा गया, एक को सुरक्षाबलों ने घेरा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे CRPF के जवानों ने घेर लिया है.

पुलिस ने बताया कि फारसीपोरा बेल्ट में पुलिस और आर्मी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थीं. एक संदिग्ध जगह पर छानबीन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था.

मारे गए आतंकी की बॉडी भी रिकवर कर ली गई है. उसकी पहचान दानिश ऐजाज शेख (34) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह श्रीनगर के अहमदनगर का रहने वाला है. 27 मार्च को उसके लापता होने की सूचना मिली थी.

इससे पहले पुलवामा में अरिहाल गांव में 1 दिसंबर 2023 को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें भी एक आतंकी को मार गिराया गया था.

जम्मू-कश्मीर में चुनावों से पहले माहौल बिगाड़ने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं. इस मंसूबे को लेकर लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद अहमद बट कुलगाम में छिपा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता लगा है कि आने के बाद उसने स्लीपर सेल के गुर्गों के साथ बैठक भी की है.

सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने हाल ही में एक सैटेलाइट फोन से हो रही बातचीत को इंटरसेप्ट किया था. इससे पता चला कि कश्मीर पहुंच चुके जुनैद ने अपने स्लीपर सेल से जुड़े गुर्गों को 31 मार्च को कुलगाम के गांव नौबल में एक आतंकी के घर बुलाया था. तब बड़े बगीचे में स्लीपर सेल से जुड़े 6 लोग मौजूद थे. हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी. इस मीटिंग की सूचना गृह मंत्रालय को दी गई है. इसके बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को कहा था कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा. अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो भारत उन्हें मारने के लिए पड़ोसी देश में घुस जाएगा.

राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी ब्रिटेन के गार्जियन अखबार में पब्लिश रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या की.

CAPTCHA