Asli Awaz

कश्मीर: पुंछ में आतंकी हमला, वायुसेना के 2 वाहनों पर हुई फायरिंग, 5 जवान घायल, 2 की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की. यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गईं हैं.

राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एयरफोर्स के वाहनों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.

हमले में भारतीय वायुसेना के 5 जवान घायल हो गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर भारतीय वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हुए हमले की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें एयरफोर्स की गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं.

एयरफोर्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया. स्थानीय सैन्य इकाइयां इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही हैं. काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1786775651317682478?t=M0jfvVfkdhWR9CRMxF35rQ&s=19

CAPTCHA