Asli Awaz

किडनैपिंग, गैंगरेप… भूख हड़ताल पर बैठी लड़की ने बच्ची को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रेप पीड़ित नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची को जन्म देने के पहले से ही रेप पीड़िता दो दिनों से भूख हड़ताल पर थी. भूख हड़ताल के कारण पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

दरअसल, पीड़ित नाबालिग रेप के आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. आरोपी के खिलाफ कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. लंबे समय से इंतजार करते-करते थक हारकर पीड़िता ने अपनी डिलीवरी के बचे हुए दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. पीड़िता की हालत बिगड़ने लगती उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

2023 में युवती के साथ गैंग रेप किया गया

रेप पीड़िता के साथ पयागपुर में पीड़ित नाबालिग के साथ 29 अगस्त 2023 को अगवा करके उसे हरियाणा लेकर गए. वहां उसके साथ चार आरोपियों ने गैंग रेप किया. इस घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. घरवालों ने नाबालिग के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद नाबालिग को हरियाणा से बरामद कर उसके घरवालों को सौंप दिया. हैरान करने वाली बात है कि नाबालिग अभी सिर्फ 15 साल की है. पीड़िता काफी समय से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी, लेकिन लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने अपने घरवालों के साथ कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल भी की, देर रात उसने मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया.

वहीं मामले को बिगड़ता हुआ देख एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल होने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी साथ ही इस मामले में किसी और युवक के शामिल होने की सूचना मिलेगी तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

CAPTCHA